हरियाणा में पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी, यहां जानें ताजा रेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है. आज जारी नई कीमतों के अनुसार, हरियाणा में ईधन की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है यानि पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर आमजन के लिए राहत है. तेल कंपनियों द्वारा जारी नई कीमतों के अनुसार, आज हरियाणा में एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.45 रुपए जबकि डीजल 90.29 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Petrol Diesel Price 2

एनसीआर क्षेत्र की बात करें तो साईबर सिटी गुरुग्राम में आज एक लीटर पेट्रोल का रेट 97.18 रुपए जबकि डीजल 90.15 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, बात औद्योगिक नगरी फरीदाबाद की करें तो यहां यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 97.19 रुपए खर्च करने होंगे जबकि डीजल 90.15 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

हरियाणा के जिलों की बात करें तो यहां सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल सिरसा जिले में बिक रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 98.85 रुपए जबकि डीजल 91.65 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, राजधानी चंडीगढ़ में 20 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चंडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल का भाव 96.20 रुपए जबकि डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

SMS से पता करें ताजा रेट

पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें आप घर बैठे भी पता कर सकते हैं. इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 92249-92249 नंबर पर भेजना होगा. बता दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग होता है जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा. दरअसल, तेल कंपनियों द्वारा हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी जाती है और उसके तुरंत बाद ही नए रेट पर तेल की बिक्री शुरू हो जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit