पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगातार दूसरे दिन राहत का सिलसिला जारी, टंकी फुल करवाने से पहले जान लें नया रेट

चंडीगढ़ | सरकारी तेल कंपनियों द्वारा आज यानि गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई है. राहत भरी खबर यह है कि लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि बीते सप्ताह लगातार 5 दिनों में ईंधन की कीमतों में 34 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. आज जारी नई कीमतों के अनुसार हरियाणा में एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.53 रुपए तो वहीं डीजल 90.37 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार, इन नेताओं को मिली जगह; देखें लिस्ट

Petrol Diesel Price 3

वहीं, प्रदेश के जिलों की बात करें तो यहां सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल सिरसा जिले में बिक रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपए तो वहीं डीजल के लिए आपको 91.06 रुपए प्रति लीटर खर्च करने होंगे. बात औद्योगिक नगरी फरीदाबाद की करें तो यहां पेट्रोल 97.25 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 90.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार की वजहें ढूंढेगी कांग्रेस, 8 सदस्यीय कमेटी गठित

साइबर सिटी गुरुग्राम की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 96.89 रुपए तो वहीं डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां पेट्रोल- डीजल के दाम स्थिर बनें हुए हैं. यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 96.20 रुपए तो वहीं डीजल का भाव 84.26 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है. बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रुड ऑयल की कीमत के आधार पर देश में रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट होती है.

यह भी पढ़े -  CWDC Chandigarh Jobs: बाल एवं महिला विकास निगम चंडीगढ़ में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, यहाँ देखें पूरी जानकारी

SMS से जान सकते हैं ताजा रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आप घर बैठे SMS के जरिए भी जान सकते हैं. Indian Oil की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 92249-92249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit