सस्ता होने के बावजूद कई जिलों में महंगा बिक रहा है पेट्रोल-डीजल, चेक करें आज का रेट

चंडीगढ़ | सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल का नया भाव जारी कर दिया है. आज पेट्रोल और डीजल के भाव में 0.9 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद पेट्रोल 97.43 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल 90.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. आज पेट्रोल- डीजल के भाव में कटौती के बावजूद प्रदेश के दस से अधिक जिलों में पेट्रोल- डीजल के भाव में तेजी देखने को मिली हैं.

Petrol Diesel Price 3

प्रदेश के जिलों की बात करें तो यहां सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल सिरसा जिलें में बिक रहा है. यहां पेट्रोल का भाव 98.84 रुपए तथा डीजल 91.64 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. सिरसा के बाद आज सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल के भाव हिसार जिले में बढ़े हैं. यहां अन्य जिलों की तुलना में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 42 पैसे प्रति लीटर महंगा बिक रहा है. वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 41 पैसे और डीजल में 40 पैसे की बढ़त आई है. सिरसा, हिसार, गुरूग्राम के बाद सबसे ज्यादा भिवानी में पेट्रोल- डीजल के दामो में बढ़त देखने को मिली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

वहीं हरियाणा के रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ में भी पेट्रोल और डीजल के भाव में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. जिसके बाद रेवाड़ी में पेट्रोल 96.83 रुपए तो वहीं डीजल 89.71 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं महेन्द्रगढ़ में एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.35 रुपए प्रति लीटर हो गया है तो वहीं डीजल 90.21 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं राजधानी चंडीगढ़ की बात करें तो यहां पेट्रोल- डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 96.20 रुपए तो वहीं डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

बता दें कि बीते शनिवार को मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 8 रुपए प्रति लीटर कटौती की थी जिसके बाद देशभर में ईंधन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली हैं. उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी की जाती है. जब इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल का भाव बढ़ जाता है तो भारत में भी ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit