चंडीगढ़ | कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल- डीजल (Petrol Diesel Rate Today in Haryana) के बढ़ते दामों ने आम आदमी की चिंता अब और भी बढ़ा दी है. जी हां, मई में 14वीं बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इससे चंडीगढ़ में पेट्रोल- डीजल के दाम अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं.
चंडीगढ़ में डीजल 84.27 रुपये और पेट्रोल का दाम बढ़कर 90.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं हरियाणा में 28 मई को पेट्रोल का दाम अब 90.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल का दाम बढ़कर अब 84.69 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!