चंडीगढ़ | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले G- 20 शिखर सम्मेलन के दिन नजदीक आ रहे हैं. इस सम्मेलन के चलते 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में बस सेवा से लेकर रेल सेवा तक प्रभावित रहेगी. वहीं, 9 और 10 सितंबर को हरियाणा में PGT भर्ती परीक्षा का आयोजन होना है. ऐसे में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर तक कैसे पहुंचेगे, इसको लेकर कई अभ्यर्थियों ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) को पत्र लिखा है.
एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पीजीटी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने G20 शिखर सम्मेलन के चलते दिल्ली में लगे प्रतिबंधों का हवाला देते हुए परीक्षा की तिथि में बदलाव को लेकर HPSC को अनुरोध भेजा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद सहित एनसीआर क्षेत्र से बहुत से अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है.
हालांकि, परीक्षा स्थगित करने को लेकर अभी तक HPSC की ओर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में 8 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 12 बजे तक ट्रैफिक टायवर्जन लागू रहेगा. ऐसे में परीक्षार्थीयों के सामने सबसे बड़ी समस्या परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में होगी.
बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए विभिन्न विषयों के कुल 4,473 PGT शिक्षक पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जून से शुरू होकर 18 जुलाई 2023 तक चली थी. कुल खाली पदों में 613 पद मेवात कैडर के लिए है जबकि बाकी 3,863 पद पूरे राज्य के लिए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!