चंडीगढ़ | हरियाणा के सोनीपत के साई सेंटर में राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को अब मौसम के अनुकूल हाई क्वालिटी की स्पोर्ट्स ड्रेस मिलेगी जो गर्मी और सर्दी की अलग- अलग होंगी. खिलाड़ियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए पहले से हाई क्वालिटी किट दी जाएगी. प्रत्येक खिलाड़ी को साल में एक बार 5 हजार रुपए की किट मिलती थी लेकिन अब 20 हजार रुपए में किट उपलब्ध होगी.
खाने से लेकर हॉस्टल रहने की मिलेगी विशेष सुविधा
हाल ही में, साई का इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के साथ करार हुआ है. सोनीपत में साई की ओर से नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संचालित किया जाता है, जिसमें मुख्य रूप से कुश्ती, हॉकी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी एवं कबड्डी के खिलाड़ियों को मुख्य रूप से फायदा होगा. इन खिलाड़ियों को हॉस्टल में रहने से लेकर खाने की सुविधा के साथ बेहतर स्पोर्ट्स किट, आधुनिक प्रशिक्षण व्यवस्था की सुविधा भी मिलती है.
साईं की ओर से खिलाड़ियों के लिए अब किट में 2 प्लेइंग किट, 2 निकर, 4 टीशर्ट, 2 लोवर शामिल किए गए हैं. गर्मी और सर्दी की अलग-अलग किट देने का प्रावधान किया है.
अमित सरोहा ने ठुकराया विदेश जाने का प्रस्ताव
एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले पेरा एथलीट अमित सरोहा ने विदेश में ट्रेनिंग संबंधित प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. उनका नाम टाप्स योजना के तहत विदेश में ट्रेनिंग के लिए डाला था लेकिन अमित सरोहा ने कहा कि वे सोनीपत साई सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट है और यहीं से एशियाई खेलों की तैयारी करेंगे.
अगले महीने से शुरू होगा एशियाई खेलों का शिविर
साई सेंटर में अगले महीने से चीन में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अभ्यास शिविर शुरू होगा, जिसकी तैयारियां साई सेंटर में शुरू कर दी गई है. जिसमें मुख्य रूप से खिलाड़ियों के प्रेक्टिस सेंटर के एसी जहां दुरुस्त किए हैं तो वहीं जिम की मशीनों की भी सर्विस कराई गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!