चंडीगढ़, PM Kisan Kisat | देश के किसान को खेती करने में कोई परेशानी न हो वह कृषि सामग्री आदि खरीद सके, इसके लिए राज्य सरकारों से लेकर केंद्र सरकार तक अपने-अपने स्तर पर कई योजनाएं चलाती हैं. जिनके माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जैसे केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है.
इस योजना में पात्र किसानों को किस्त में राशि मिलती है. साल में 2-2 हजार तीन बार किसानों को दिए जाते हैं. इसी कड़ी में इस बार किसानों को 14वीं किस्त मिलने जा रही है, जिसका वे काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, सरकार ने अभी किस्त की तारीख का ऐलान नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक, किस्त जल्द ही जारी हो सकती है. ऐसे में अगर आप भी योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपको यह किस्त मिल सकती है या नहीं. तो आइए जानते हैं कि आप इसे कैसे चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक कर सकते हैं किस्त का स्टेटस
चरण 1 : अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि आपको किस्त मिल सकती है या नहीं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
चरण 2 : वेबसाइट पर पहुंचने पर यहां आपको ‘Beneficiary Status’ का विकल्प देखना होगा. इसके बाद, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर या अपना योजना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा.
चरण 3 : अब आप देखेंगे स्क्रीन पर आपको कैप्चा कोड दिखाई देगा. इस कोड को डालें और इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा, ऐसा करने से आपको किस्त का स्टेटस दिख जाएगा.
चरण 4 : फिर आपको स्टेटस में चेक करना होगा कि ई-केवाईसी, एलिजिबिलिटी और लैंड साइडिंग के आगे क्या मैसेज लिखा है. अगर इन तीनों के सामने या किसी एक के सामने ‘नहीं’ लिखा है तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं. अगर इन तीनों के आगे ‘हां’ लिखा है तो आप किस्त का लाभ उठा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!