चंंडीगढ़ | आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में शिकायत दी है और मुख्यमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. शिकायत का आधार बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को बनाया गया है. जिसमें सांसद अरविंद शर्मा ने आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने और खाने में माहिर है, इतना ही नहीं सांसद अरविंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चाहते हैं कि राज्य में जातिवादी दंगे हो.
नवीन जयहिंद ने कहा कि अरविंद शर्मा भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री पर जो आरोप लगाए हैं वे अपराध के दायरे में आते हैं. इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वह यहां मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत करने आए हैं.
फिलहाल उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने के थाना प्रभारी को दी है और इस पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि सांसद अरविंद शर्मा ने आरोप लगाया था कि प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के सबूतों को खाने और दबाने में माहिर है, जो गंभीर आरोप है. इतना ही नहीं सांसद ने यह भी आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री राज्य को जाति के आधार पर बांटकर तोड़ना चाहते हैं और दंगे फैलाना चाहते हैं. इसलिए सभी आरोप आपराधिक धाराओं के दायरे में आते हैं. इसलिए उन्होंने यह शिकायत मुख्यमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दी है और थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!