चंडीगढ़ | अब केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में छोटे- छोटे चौक बनाए जाएंगे. सेक्टरों के अंदर होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस सेक्टरों के बीच में नेबरहुड रोटरी बनाने जा रही है. इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी. पुलिस का मानना है कि सेक्टरों के बीच वाहन तेजी से चलाए जाते हैं. इस वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस ने सेक्टर- 24 में पड़ोस की रोटरी बनाई है. इसका ट्रायल लिया जा रहा है अगर यह सफल रहा तो जल्द ही इसे अन्य सेक्टरों में भी लागू किया जाएगा.
इस रोड पर बनेगी नेबरहुड रोटरी
चंडीगढ़ पुलिस द्वारा बनाए जा रहे छोटे चौराहों को नेबरहुड रोटरी नाम दिया गया है. इसे V4 और V5 सेक्टर के बीच की सड़क पर बनाया जाएगा. चौराहा सेक्टरों से होकर जाने वाली वी4 रोड और सेक्टर के अंदर से आने वाली वी5 रोड पर सेक्टर के दोनों तरफ बना है. ये छोटे- छोटे गोले एक ही जगह पर बनाए जाएंगे.
पुलिस लोगों को कर रही जागरूक
फिलहाल, पुलिस स्पीकर के जरिए लोगों को इस बारे में जागरूक कर रही है. पुलिस ने लोगों से कहा है कि V5 रोड से आने वाले वाहनों को इस पड़ोस की रोटरी पर आना चाहिए और अपनी दाईं ओर देखना चाहिए और V4 से आने वाले वाहनों को पहले जाने देना चाहिए. इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी. बाद में यहां कैमरे लगवाकर नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिस पूरी नजर बनाई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!