चंडीगढ़ | हरियाणा में साढ़े 4 साल मिलकर गठबंधन सरकार चलाने वाली BJP और JJP में इन दिनों भ्रष्टाचार को लेकर आर- पार की लड़ाई चल रही है, जहां सीएम नायब सैनी ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत आने पर जांच कराने की बात कही है, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी बात पर मुहर लगा दी है.
अजय चौटाला ने दिया था ये बयान
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जांच कराने के सवाल पर भड़के अजय चौटाला ने कहा था कि मनोहर लाल किस हैसियत से जांच कराएंगे. वो तो विधायक भी नहीं है. वहीं, दोनों पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच सीएम व पूर्व सीएम ने फिर से स्थिति स्पष्ट की है.
उनके विधायक ही लगा रहे आरोप
सीएम नायब सैनी ने कहा कि हमने यह कभी नहीं कहा कि JJP ने सरकार में रहते हुए भ्रष्टाचार किया है. विधानसभा में उनकी पार्टी के विधायक ही उनपर आरोप लगाते रहे हैं. मैंने यह बयान दिया था कि यदि कोई विधायक अपने नेता पर भ्रष्टाचार के आरोपों की शिकायत देता है तो हम उसकी जांच कराएंगे.
मनोहर लाल का पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अजय चौटाला के उस बयान पर भी पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर दुष्यंत चौटाला की जांच होती है तो उस समय के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भी जांच होनी चाहिए. इसका जवाब देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के कार्यकाल की जांच की मांग अजय चौटाला के छोटे शहजादे दिग्विजय चौटाला ने ही उठाई थी.
दिग्विजय चौटाला का दो टूक जवाब
मनोहर लाल ने कहा कि हम जांच के लिए तैयार हैं. दोषी वे हैं या हम, यह जांच में साफ हो जाएगा, लेकिन जांच की मांग करने के बाद अब JJP वाले भाग क्यों रहे हैं, यह समझ में नहीं आ रहा है. बता दें कि दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान जो भी कार्य किए गए हैं, सभी की जांच करानी चाहिए. यदि दुष्यंत के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो सीएम जांच कराएं, रोका किसने है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!