प्रदूषण से हरियाणा बना गैस चैंबर, 14 शहरों का हाल बुरा; अभी 5 दिन और नहीं मिलेगी राहत

चंडीगढ़ | दिवाली से पहले ही हरियाणा समेत भारत के कई राज्यों में वायु प्रदूषण (Air Pollution) से बुरे हालात हो चुके थे. ऐसे में ये अंदेशा लगाया जा रहा था कि दिवाली के बाद आतिशबाजी के चलते प्रदूषण की समस्या और ज्यादा गंभीर रूप ले सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वायु गुणवत्ता सूचकांक के लिहाज़ से देखा जाए, तो दिवाली का त्यौहार बीत जाने के बाद प्रदेशवासियों को कुछ राहत जरूर मिली है. इसके बावजूद, बुधवार को प्रदेश के 14 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर और 6 शहरों में 100 से 200 के बीच दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

Air Pollution

अभी नहीं मिलेगी राहत

वर्तमान में प्रदेश में हवा नहीं चल रही है, जिससे वातावरण में मौजूद नमी के कारण धुआं स्मॉग का रूप ले रहा है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले चार से पांच दिन तक प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि, 11 नवंबर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिससे वायु प्रदूषण का स्तर कुछ सुधार सकता है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

हवाओं की दिशा बदलने से बिगड़ सकते हैं हालात

मिली जानकारी के अनुसार, पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. यह हरियाणा और पंजाब की आबो- हवा खराब कर सकता है. इस बारे में जानकारी देते हुए चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि दवाओं की दिशा अगर बदलकर नॉर्थ वेस्ट हो जाती है, तो पाकिस्तान के लाहौर से पैदा हुआ प्रदूषण पंजाब और हरियाणा के लिए मुसीबत पैदा कर सकता है. वर्तमान में एंटी साइक्लोन की स्थिति बनने के चलते तेज हवाएं नहीं चल रही हैं और बरसात भी नहीं हो रही है. यही कारण है कि पंजाब के कई शहरों पर प्रदूषण चादर के रूप में इकट्ठा हो चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit