चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चुनाव से पहले राज्य की जनता को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है. सीएम खट्टर ने ऐलान किया है कि राज्य के गरीब परिवारों को एक लाख सस्ते फ्लैट और प्लॉट दिए जाएंगे. ये सभी आवासीय कॉलोनियां हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा बनाई जाएंगी, जिनमें सभी बुनियादी सुविधाएं होंगी. इसके लिए सीएम खट्टर ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पंजीकरण पोर्टल भी लॉन्च किया है.
एचएसवीपी जमीन कराएगा उपलब्ध
इसके अलावा, आवास निर्माण में आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा. प्लॉट के लिए एचएसवीपी जमीन उपलब्ध कराएगा. गरीब परिवारों को एक- एक मरला के 50 हजार प्लॉट और 450 वर्ग फीट तक के 50 हजार फ्लैट बनाकर दिए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, प्लॉट की कीमत 1 लाख रुपये हो सकती है जबकि फ्लैट की कीमत 6 से 8 लाख रुपये हो सकती है.
सीएम ने ई- भूमि पोर्टल भी किया लॉन्च
गौरतलब है कि सीएम खट्टर ने ई- भूमि पोर्टल भी लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर किसानों के अलावा एग्रीगेटर्स भी अपनी जमीन की पेशकश कर सकते हैं. जमीन का ऑफर 6 महीने के लिए वैध होगा. इसके अलावा, एग्रीगेटर के पास आयकर दाता होने के साथ- साथ पीपीपी आईडी भी होनी चाहिए.
इन शर्तों को करना होगा पूरा
परिवार पहचान पत्र के तहत परिवार का पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है. घुमंतू जाति के परिवारों को आवास हेतु प्राथमिकता दी जायेगी. इसके लिए लाभार्थी या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का मकान पंजीकृत नहीं होना चाहिए. सीएम खट्टर ने कहा कि राज्य के कितने गरीब परिवारों को मकान और प्लॉट की जरूरत है, उसके हिसाब से योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है.
1 लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक आय वाले गरीब परिवार 19 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पंजीकरण पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं. सरकार ने गरीब परिवारों को केवल 4 जिलों गुरुग्राम, पंचकूला, सोनीपत और फरीदाबाद में फ्लैट का विकल्प दिया है. इसके अलावा, अन्य जिलों में प्लॉट और फ्लैट दोनों का विकल्प है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!