चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी और डी की सभी सरकारी भर्तियां कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के माध्यम से की जाएगी. हरियाणा के सभी विभागों बोर्डों निगमों इत्यादि में भर्ती के लिए अब उम्मीदवारों को सीईटी पास करना होगा. ग्रुप सी व डी के लिए सरकार की तरफ से सीईटी के भी अलग- अलग नियम तैयार किए गए हैं. जो उम्मीदवार ग्रुप सी का सीईटी पास करेंगे उन्हें मेंस परीक्षा देनी होगी जबकि ग्रुप डी में नियुक्ति केवल सीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट के अनुसार होगी.
3.57 लाख युवा हुए है पास
गौरतलब है कि ग्रुप सी के लिए CET 2022 नवंबर में आयोजित हो चुका है जबकि ग्रुप डी के लिए एग्जाम होना अभी बाकी है. सरकार के नए नियमों के अनुसार, अगले साल से ग्रुप सी और डी के लिए एक ही सीईटी एग्जाम लिया जाएगा. ग्रुप सी सीईटी में लगभग 3.57 लाख युवा पास हुए है. अब इन पास युवाओं को स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा परंतु इसके लिए उम्मीदवारों को फिर से आवेदन करने होंगे.
14 अप्रैल से 4 मई तक कर सकते हैं आवेदन
लंबे वक्त से युवा इसके इंतजार में थे लेकिन आपके लिए एक खुशखबरी है. आपको बता दें कि आयोग की तरफ से आवेदन करने के लिए पोर्टल को खोल दिया गया है. जो भी युवा सीईटी मेंस के लिए अप्लाई करना चाह रहे है वह 14 अप्रैल से 4 मई तक अपने आवेदन कर सकते हैं. सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इसमें केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने सीईटी एग्जाम पास किया है.
Direct Link For CET Mains Registration- Apply
आवेदन करते समय उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार पोस्ट चुन पाएंगे. इसके बाद Category Wise पदों के 4 गुना टॉप उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जो भी उम्मीदवार इस टेस्ट को पास करेंगे वह आगे की प्रक्रिया में प्रवेश करेंगे. आयोग की तरफ से कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह फार्म भरने से पहले इन्हें जरूर पढ़ ले. यदि उम्मीदवार इस बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!