चंडीगढ़ | हरियाणा में दिन और रात के तापमान में अंतर आ रहा है. मुख्य कारण लगातार मौसम में बदलाव होना है. मौसम बदलने की वजह से फिर से तापमान में उतार- चढ़ाव जारी हो चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में हिसार की रात सबसे ठंडी दर्ज की गई है. यहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री रहा जबकि दिन में मौसम मार्च जैसा हो गया.
मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
16 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम बदल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 फरवरी की रात से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अगले 2 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में भारी अंतर के कारण लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
वहीं, 19 फरवरी से प्रदेश में बारिश के आसार हैं. चंडीगढ़ समेत 9 जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. इसके लिए विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़े : कल का मौसम कैसा रहेगा
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र ने बताया कि चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर और करनाल में मौसम में बदलाव की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!