हरियाणा में टैब पर होगी प्री बोर्ड परीक्षा, शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर सौंपी जिम्मेदारी

सोनीपत | हरियाणा में शिक्षा विभाग की तरफ से होने वाली 10वीं व 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड की परीक्षाओं के लिए इस बार जिला स्तर पर जिम्मेदारी दी गई है. जिसके तहत, स्थानीय स्तर पर विभाग की तरफ से परीक्षा को लेकर तैयारी की गई है. ये परीक्षा टैब पर ही होगी. परीक्षा की शुरुआत 18 दिसंबर से होगी. डीईओ नवीन गुलिया ने सभी स्कूल मुखियाओं को निर्देशित किया है कि परीक्षा से पहले सभी विद्यार्थियों को परीक्षा से जुड़ी तैयारी करवाए. सोनीपत में इन परीक्षा में 24,293 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

Tablet

टैब पर ऑनलाइन भेजा जाएगा पेपर

राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी परीक्षा शेड्यूल के बाद भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. शिक्षा विभाग द्वारा टैब पर ही ऑनलाइन पेपर भेजा जाएगा, जिसको स्टूडेंट्स सॉल्व करेंगे. इसके बाद, परीक्षा परिणाम भी ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा. वहीं, 12वीं कक्षा के जो विद्यार्थी सब्जेक्ट कंबिनेशन की वजह से एक ही दिन दो विषयों की परीक्षा नहीं दे सकते, वे किसी दूसरे दिन परीक्षा दे पाएंगे. इन परीक्षाओं के बाद विभाग स्कूल वाइज पीटीएम का आयोजन भी करेगा जिसमें विद्यार्थियों के परिणाम को लेकर अभिभावकों से चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

गुणात्मक सुधार के लिए ली जा रही टैब पर परीक्षा

सोनीपत के DEO नवीन गुलिया ने बताया कि शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं के संचालन की जिम्मेदारी जिला स्तर पर दी है. विद्यार्थियों और शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर शिक्षा विभाग टैब पर परीक्षा ले रहा है. विभाग की तरफ से अपने लेवल पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. सभी स्कूल मुखियाओं को इस बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

इतने स्टूडेंट्स को मिले टैब और सिम

इन परीक्षाओं के लिए 24,293 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिसमें 23,557 स्टूडेंट्स को टैब व सिम बाँटे जा चुके हैं. कक्षा दसवीं में 9,486 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन व 9,228 को सिम व टैब दिए जा चुके हैं. 12वीं में 8,043 का पंजीकरण तथा 7,833 को अब तक टैब और सिम मिल चुके है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit