चंडीगढ़ | हरियाणा शिक्षा विभाग की और से शिक्षकों के तबादले की मुहिम शुरू होने जा रही है. ऑनलाइन तबादले की ड्राइव का नया शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. शिक्षा विभाग के आला अफसरों का कहना है कि 13 अगस्त से शिक्षकों के ट्रांसफर की ड्राइव शुरुआत होने जा रही है, ड्राइव 16 अगस्त तक चलने का अधिकारियों ने अनुमान लगाया है.
प्रथम चरण में इन टीचर्स के होंगे तबादले
सूबे में जेबीटी शिक्षकों के भी लंबे अरसे से तबादले नहीं हुए है. अंतर जिला तबादले की मुहिम भी जल्द ही चालू होने जा रही है. शिक्षकों के तबादले की ड्राइव की शुरुआत करने की तैयारी में पहला चरण में जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर्स के तबादले होगे. प्रक्रिया के पूरी होने के बाद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षको को ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किया जाएगा. दूसरे चरण में स्नातकोत्तर शिक्षकों और टीजीटी को भी शामिल कर लिया जाएगा.
हरियाणा शिक्षा विभाग ने 2017 से पहले चार बैचों में भर्ती किए टीचर्स के ट्रांसफर की योजना बनाई है. राज्य में शिक्षकों का एक बड़ा समुदाय है. इनकी ट्रांसफर ड्राइव साल में एक बार एक सप्ताह के लिए खोली जाती है. इस बार शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर विकल्पों में बदलाव किया है, जिसमें उम्मीदवारों के पास चुनने के लिए जिले के ब्लॉक का भी विकल्प होगा.
पांच साल तक स्टे वाले स्टेशनों से होगा तबादला
राज्य की इस आनलाइन तबादला पॉलिसी के तहत उन शिक्षकों के तबादले होगे हैं, जो एक स्थान पर पांच साल से अधिक बैठे हैं. इस बार जहां सबसे पहले जेबीटी शिक्षकों के तबादले की मुहिम चलेगी, इनकी संख्या 32 हजार के पार है. इसके बाद, ड्राइव के तहत पीजीटी और टीजीटी, सीएंडवी अन्य अध्यापकों के तबादले होने हैं. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि रेशनलाइजेशन रिक्त पदों की सूची और योग्य शिक्षकों की सूची और बाकी ब्योरा तैयार कर लिया गया है. शिक्षकों की और से मनपसंद स्कूलों के ऑप्शन भरे जाने के बाद उनके तबादला आदेश जारी कर दिए जाएंगे.
मिलेंगे नए स्टेशन
सूबे में सितंबर 2022 में चली मुहिम में लगभग 36 हजार अध्यापकों के ऑनलाइन तबादले किए गए थे. जिसमें 30,367 नियमित शिक्षक और 5,241 अतिथि शिक्षकों को शामिल किया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!