हिमाचल की वादियों में सफर करना होगा महंगा, मनाली हाइवे पर 2 जगह और टोल वसूली की तैयारी

चंडीगढ़ | हिमाचल प्रदेश की वादियों में घूमने आ रहें लोगों पर महंगाई की मार पड़ने जा रही है. बता दें कि किरतपुर- मनाली हाइवे पर टकोली और डोहलूनाला टोल प्लाजा पर फिर से टोल टैक्स वसूलने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. साल 2023 में आई प्राकृतिक आपदा के चलते इन दोनों टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब करीब डेढ़ साल बाद फिर से टोल वसूली की योजना बनाई गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Toll Gate Booth 2

मिली राहत भरी खबर

हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) यहां पहले के मुकाबले कम टोल टैक्स ही वसूल करेगा. एनएचएआई के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि फाेरलेन मरम्मत की स्थिति के अनुसार ही टोल टैक्स का निर्धारण करेंगे.

पहले इतना था टोल टैक्स

बता दें कि पहले टकोली और डोहलूनाला टोल प्लाजा पर हल्के वाहनों से क्रमशः 110 और 80 रूपए टोल टैक्स वसूल किया जाता था, लेकिन 2023 में आई प्राकृतिक आपदा ने पंडोह से मनाली तक फोरलेन हाइवे को बिल्कुल तहस- नहस कर दिया था. इसके बाद दोनों टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूलने की प्रकिया को बंद कर दिया गया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

NHAI परियोजना निदेशक वरुण चारी ने बताया कि टकोली टोल प्लाजा 16 जून 2023 को शुरू हुआ था व 22 अगस्त को बंद कर दिया था, लेकिन अब इस महीने के आखिर से फिर शुरू करने की तैयारियां हो रही है. ऐसे में इन दोनों टोल प्लाजा पर फिर से टोल टैक्स वसूली का सीधा असर वाहन चालकों की जेब पर पड़ेगा और उनके लिए हाईवे पर सफर करना और ज्यादा महंगा हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit