बुजुर्गों को खुशखबरी दें सकती है हरियाणा सरकार, इतने रुपए तक बढ़ेगी पेंशन

चंडीगढ़ । सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं. बजट पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री अपने उत्तर के दौरान राज्य में बुजुर्गों, विधवा महिला, दिव्यांगजन आदि को मिलने वाली सम्मान पेंशन राशि में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती हैं. प्रदेश सरकार सम्मान पेंशन राशि को 2500 से बढ़ाकर 2800 रुपए तक करने की तैयारी कर रही है.

bhudapa pension

लोकसभा की तर्ज पर पहली बार बजट के बाद पांच दिन की रिसेस (अवकाश) किया गया था. विधायकों की स्टैंडिंग कमेटियों ने राज्य सरकार को सौंपे सुझाव में बुढ़ापा, विधवा, बेसहारा महिला व दिव्यांगजनों की पेंशन में 250 से 300 रुपये मासिक की बढ़ोतरी करने की सिफारिश की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने पेंशन को महंगाई से जोड़ने की घोषणा की थी. वर्तमान में राज्य में पेंशन 2500 रुपए प्रति माह दी जा रही है. वहीं सरकार के साथ गठबंधन में सहयोगी पार्टी जजपा ने भी चुनाव के दौरान 5100 रुपए पेंशन देने का वायदा किया था. वैसे भी गठबंधन सरकार को सत्ता में आए करीब ढाई साल पूरे होने को है. ऐसे में तीसरे साल की पेंशन बढ़ोतरी का समय भी आ चुका है. बजट सत्र 22 मार्च तक चलना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

विपक्षी पार्टियां भी लगातार पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर गठबंधन सरकार पर हमलावर दिखाई दे रही है. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इनेलो विधायक अभय चौटाला ने पेंशन बढ़ोतरी को लेकर विशेष तौर पर अपने भतीजे और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि 5100 रुपए पेंशन देने का वादा करने वाले सत्ता मिलते ही अपने वादे को भूल गए हैं. वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस भी लगातार सरकार पर पेंशन बढ़ोतरी का दबाव बना रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit