चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या के आंकड़े में लगातार गिरावट दर्ज हों रही है. ऐसे में हरियाणा सरकार ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के तहत लगाई गई पाबंदियों के दायरे में लगातार ढील करती जा रही है. 1 फरवरी से 10 वीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं और अब हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग पहली से नौवीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का प्रस्ताव तैयार कर चुका है.
हरियाणा में फिलहाल कोरोना से परिस्थितियों सामान्य हो रही हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाने का प्रपोजल तैयार किया है. अगर किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आई तो 10 फरवरी से स्कूलों को खोल दिया जाएगा. शिक्षा विभाग के निदेशक जे गणेशन ने पहली से नौवीं कक्षा तक स्कूल खोलने का प्रस्ताव शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के पास भेज दिया है, जिसमें 10 फरवरी से स्कूलों को खोलने की सिफारिश की गई है.
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विचार-विमर्श करेंगे और मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि चौतरफा दबाव के बाद अब सरकार भी स्कूलों को खोलने का मन बना चुकी है.
बता दें कि प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ-साथ कई ग्राम पंचायतें सभी कक्षाओं के लिए सरकार से स्कूलों को खोलने की मांग कर रही है. प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सोमवार से स्कूल खोलने का ऐलान भी किया था लेकिन सरकार के दबाव के चलते ऐसा नहीं हो पाया. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने प्राइवेट स्कूल संचालकों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा था कि सरकार के फैसला लेने से पहले अगर किसी प्राइवेट स्कूल संचालक ने स्कूल खोला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!