चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कदम उठा रही है. हरियाणा में ऐसे बहुत से स्कूल है जहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या हजारों में है. परंतु इसके साथ ही हरियाणा में कुछ ऐसे सरकारी स्कूल भी है जहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थी की संख्या बहुत ही कम है. ऐसे सरकारी स्कूलों को व्यवस्थित करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि 25 से कम छात्र संख्या वाले सरकारी स्कूलों को मर्ज कर दिया जाएगा.
स्कूलों की लिस्ट तैयार
हरियाणा सरकार ने कम विद्यार्थी संख्या वाले सरकारी स्कूलों की लिस्ट भी बनाई है. सरकार द्वारा बनाई गई इस लिस्ट में 25 से कम छात्र संख्या वाले सरकारी स्कूलों को शामिल किया गया है. अब हरियाणा सरकार ऐसे सरकारी स्कूलों को मर्ज कर देगी. इस दिशा में सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही बड़ा कदम होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!