हरियाणा में अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने की तैयारी शुरू, 1338 स्कूल लपेटे में

चंडीगढ़ | हरियाणा में अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए विभाग की ओर से प्रदेश के सभी डीसी को पत्र भी जारी कर दिया गया है, जिसमें अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिये गये हैं. ऐसे में छात्रों के प्रवेश पर भी विभाग की तलवार लटक गई है. प्रदेश की बात करें तो यहां कुल 1,338 अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल हैं.

school

स्कूल संचालकों के लिए बना चिंता का सबक

साल दर साल मान्यता लेने वाले स्कूल विभाग की सख्ती का शिकार होते नजर आ रहे हैं क्योंकि अब बिना स्थाई मान्यता के छात्र कक्षाओं में दाखिला नहीं ले सकेंगे. जिससे अब नए सत्र से शुरू हो रही प्रवेश प्रक्रिया न सिर्फ विद्यार्थियों बल्कि अस्थायी रूप से मान्यता प्राप्त स्कूल संचालकों के लिए भी चिंता का सबब बन गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

पत्र में लिखी ये बात

स्कूल शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी डीसी को पत्र लिखा है जिसमें निर्देश दिया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022- 23 में गैर राजकीय विद्यालयों को वर्ष-दर-वर्ष दी जाने वाली अस्थाई मान्यता मुख्यमंत्री के अनुमोदन पर इस शर्त पर दी गई थी कि संबंधित विद्यालयों में ही विद्यार्थियों का नामांकन आगामी शैक्षणिक सत्र में उन कक्षाओं में होगा, जहां तक ​​उन विद्यालयों की स्थायी मान्यता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

जिन कक्षाओं के संबंध में निदेशालय द्वारा विद्यालय को स्थायी मान्यता नहीं दी गई है, उस कक्षा में विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले सकेंगे. जब तक विद्यालय उन कक्षाओं के लिए निदेशालय से स्थाई मान्यता प्राप्त नहीं कर लेते तब तक वे नामांकन नहीं करा सकेंगे.

डीईओ को भी दिए निर्देश

पत्र के माध्यम से जिलों के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि आगामी सत्र में कोई भी निजी स्कूल उन कक्षाओं में प्रवेश न लें. जिनके संबंध में निदेशालय द्वारा विद्यालय को स्थायी मान्यता नहीं दी गयी है. जब तक कि उस विद्यालय को कक्षाओं के लिए स्थायी मान्यता प्राप्त न हो जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit