हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण की तैयारी शुरू, इन मुद्दों पर होगी बहस

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है. 17 मार्च से शुरू हो रहे सत्र को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस और इनेलो ने राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. वहीं, सत्ता पक्ष ने आरोपों का मुकाबला करने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है. पहले की तरह 17 मार्च को भी सदन में जोरदार हंगामे के आसार हैं. ई- टेंडरिंग, सरपंचों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर कांग्रेस और इनेलो सरकार पर निशाना साधेंगी.

Haryana CM in Vidhansabha Sadan

ऐसे होगी सत्र की शुरुआत

मुख्यमंत्री मनोहर 23 फरवरी को बजट पेश कर चुके हैं और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सदन में जवाब भी दे चुके हैं. 17 मार्च को सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी और शून्य काल के दौरान कई मुद्दे सदन में गूंजेंगे. पहले चरण में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने शराब घोटाले में एसईटी की रिपोर्ट नहीं मिलने पर ध्यान आकृष्ट कराया था लेकिन सदन में इस पर चर्चा नहीं हो सकी और डिप्टी सीएम व अभय चौटाला के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

17 मार्च से शुरू हो रहे सत्र में बजट अनुमान पर भी चर्चा होगी और राज्य पर बढ़ते कर्ज को लेकर हंगामा हो सकता है. 18 और 19 मार्च को अवकाश रहेगा जबकि 20 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री बजट पर अपना जवाब देंगे.

सभी नेता मैदान में उतरे

अगर इस समय नेताओं की बात करें तो ज्यादातर नेता जनता के बीच हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी टीम के साथ जिलों में जाकर लोगों से जनसंवाद कर रहे हैं और खुली अदालतें लगा रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने गढ़ को मजबूत करने में जुटे हैं और 2024 के लिए गांव- गांव जाकर समर्थन मांग रहे हैं. इसी तरह इनेलो नेता अभय चौटाला परिवर्तन पदयात्रा निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

कांग्रेस का चलो राजभवन कार्यक्रम आज

ई-टेंडरिंग, सरपंचों पर लाठीचार्ज और महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर सोमवार को हरियाणा कांग्रेस का चलो राजभवन कार्यक्रम होगा. इसमें प्रदेश भर के कांग्रेस नेता चंडीगढ़ के सेक्टर 9 स्थित पार्टी मुख्यालय में जुटेंगे. यहां से रोष मार्च निकालकर हरियाणा राजभवन तक जाएंगे.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेंगे. रोष मार्च को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के सभी विधायक अपने- अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit