चंडीगढ़ | किसान आंदोलन का असर जरूरी सामान की सप्लाई पर पड़ने लगा है. बरवाला मार्ग बंद होने व जाम के कारण खाद्य सामग्री खासकर फलों और सब्जियों की सप्लाई न के बराबर हो रही है. इसके चलते अब इनकी कीमतें बढ़ने लगी हैं. पिछले 3 दिनों में यह बढ़ोतरी करीब डेढ़ गुना हो गई है.
बढ़े सब्जियों के दाम
चंडीगढ़ में सब्जियों के दामों में अचानक बढ़ोतरी हो गई है. आलू की कीमत 8 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 15 रुपये प्रति किलो और प्याज की कीमत 20 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो हो गई है. 3 दिन पहले जो टमाटर 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वह अब 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
इसी तरह नींबू 80 रुपये किलो 190 रुपये, शिमला मिर्च 70 रुपये किलो 120 रुपये, हरी मिर्च 50 रुपये किलो, बैंगन 35 रुपये किलो बिक रहा है. प्रति किलो भिंडी 70 रुपये से 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. सेक्टर 26 की सब्जी मंडी में रोजाना करीब 80 ट्रक सब्जियां पहुंचती थीं. लेकिन किसान आंदोलन के चलते इनकी संख्या घटकर 15 से 20 रह गई है.
पांच ट्रेनों का बदला गया रूट
किसानों के दिल्ली कूच के चलते रेलवे बोर्ड ने चंडीगढ़ से चलने वाली अमृतसर एक्सप्रेस को 15 से 17 फरवरी तक रद्द कर दिया है. 5 ट्रेनों को सरहिंद, खन्ना और राजपुरा की बजाय चंडीगढ़ के रास्ते चलाया जा रहा है. इनमें अमृतसर- कटिहार एक्सप्रेस, माता वैष्णो देवी कटरा- गाजीपुर ट्रेन, तिरूपति- जम्मू तवी एक्सप्रेस, कोलकाता- जम्मू तवी सुपरफास्ट और असम- अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं.
हवाई टिकट की बढ़ रही कीमतें
टिकट की बढ़ती कीमतों के कारण नई उड़ानें शुरू हुईं. किसानों के आंदोलन के कारण सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसका सीधा असर रेलवे और हवाई यातायात पर दिख रहा है. चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के टिकट के दाम 4 से 5 गुना तक बढ़ गए हैं.
चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए टिकट अब 20 हजार रुपये से 25 हजार में उपलब्ध हैं. टिकटों की बढ़ती मांग को देखते हुए एयरलाइन एयर ने अतिरिक्त एटीआर 42 उड़ानें शुरू की हैं. 75 यात्री क्षमता वाली यह फ्लाइट रात 9:15 बजे दिल्ली से चंडीगढ़ और रात 9:45 बजे चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!