हरियाणा में ग्रुप-D कर्मचारियों के ट्रांसफर से पहले की प्रक्रिया शुरू, 3 जिलें चुनने का मिलेगा ऑप्शन

चंडीगढ़ | हरियाणा में अब ग्रुप D कर्मचारियों की ट्रांसफर ड्राइव शुरू हो गई है. प्रदेश सरकार की ओर से इसके लिए सभी विभागों से टिप्पणियां और सुझाव मांगे गए हैं. इसके लिए अंतिम तिथि 25 नवंबर रखी गई है. ट्रांसफर के लिए कर्मचारियों को 3 जिलें चुनने का ऑप्शन मिलेगा. इनमें से एक जिले को सरकार प्राथमिकता देगी.

Transfer

CS ने जारी किया पत्र

CS संजीव कौशल ने सभी प्रशासनिक सचिवों को जारी लेटर में [email protected] और [email protected] पर Email के जरिए से सुझाव और टिप्पणियां देने को कहा है. उन्होंने कर्मचारियों और विभागों से हरियाणा सिविल सचिवालय को डाक के माध्यम से टिप्पणियां और सुझाव भेजने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इस कारण से लिया फैसला

सरकार को ग्रुप-D के नवनियुक्त कर्मचारियों के पद या विभाग तकनीकी, शैक्षिक योग्यता के आधार पर परिवर्तन के संबंध में बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त हुएं हैं. सरकार के पास कर्मचारियों को काम करने में लगातार परेशानियों की शिकायतें आ रही थी. कर्मचारियों की इसी कठिनाई को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

ड्राइव में शामिल होने के लिए पात्रता

इस ट्रांसफर ड्राइव में ग्रुप-D अधिनियम के लागू होने के बाद नियुक्त और हरियाणा सरकार के किसी भी विभाग में तैनात सभी ग्रुप डी कर्मचारी भाग लेने के लिए पात्र हैं. हालांकि, किसी भी सांविधिक निकाय, बोर्ड, निगम, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, संवैधानिक निकाय में तैनात ग्रुप-D कर्मचारी इस अभियान में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit