चंडीगढ़ । हरियाणा के राजमार्गों की दशा सुधारने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है. बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हरियाणा और राजस्थान राज्यों में कुल 19 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. बता दें कि ये परियोजनाएं 1407 करोड़ रुपये की हैं.
रोजगार ओर व्यापार में होगा फायदा
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार हरियाणा और राजस्थान में इन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण से पर्यटन, उद्योग, कृषि और व्यापार में वृद्धि होगी. इसके अलावा, राज्यों में भी रोजगार में वृद्धि होगी. इन एनएच परियोजनाओं से समय और ईंधन की बचत होगी साथ ही प्रदूषण भी कम होगा. मंत्रालय ने कहा कि एंबिएंस मॉल के पास यू-टर्न के निर्माण से दिल्ली-गुरुग्राम की सीमा पर भीड़भाड़ से राहत मिलेगी.
हाईवे होगा जाम रहित
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर विभिन्न फ्लाईओवर के निर्माण से हाईवे पर जाम से राहत मिलेगी. साथ ही एनएच 48 पर विभिन्न बड़े और छोटे पुलों के विकास से आसपास के क्षेत्रों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी और साथ ही यात्रियों का यात्रा का अनुभव भी सुगम होगा.धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड बनने से धारूहेड़ा शहर को जाम से निजात मिलेगी.साथ ही, इन परियोजनाओं से दिल्ली-जयपुर के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा.
हरियाणा के लोगों को होगा मुनाफा
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि दिल्ली एनसीआर की ट्रैफिक जाम रहित करवाने के बाद सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा के लोगों को होगा, क्योंकि हरियाणा से अधिकतर लोग दिल्ली के लिए आते जाते रहते हैं. जिससे हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली में हो रहे सड़क निर्माण कार्यों से हरियाणा और दिल्ली दोनों को ही बराबर का फायदा होगा. इस बाबत नितिन गडकरी ने कहा कि हरियाणा में डबवाली से पानीपत तक पूर्व से पश्चिम तक ट्रांस हाईवे के निर्माण के कार्य को मंजूरी दे दी गई है और इसे लगभग 1 साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है जिस से जयपुर पहुंचने में दिल्ली से केवल 2 घंटे का ही समय लगेगा.
उद्घाटन समारोह में इनकी रही मौजूदगी
एनएच परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, राज्यवर्धन सिंह राठौर, रामचरण बोहरा, राज्य के मंत्री और सभी सांसद-विधायक, अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थेथे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!