चंडीगढ़ । पंजाब के मलोट में अबोहर के भाजपा विधायक पर हुएं हमले व उन्हें निर्वस्त्र कर पीटने का मामला हरियाणा में भी गूंज रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निन्दा की और कहा कि यह पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था का प्रमाण है. हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि इस घटना के विरोध में 30 मार्च को रोष दिवस मनाएंगे.
हरियाणा अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब में बीजेपी के विधायक अरुण नारंग के साथ जो घटनाक्रम हुआ है,वह बेहद निंदनीय है. मर्यादा की सारी हदें पार की गई है. पंजाब अपनी मर्यादा के लिए जाना जाता है. ऐसे में सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और कार्यवाही होनी चाहिए.इस घटना के विरोध में 30 मार्च को प्रदेश में रोष दिवस के रूप में मनाएंगे. भाजपा प्रदेश के सभी जिलों में रोष प्रदर्शन करेगी.
ओपी धनखड़ ने कहा कि किसान जत्थेबंदियों और इस घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. धनखड़ ने कहा कि लोकतांत्रिक पद्धति में सभी का भरोसा बना रहना चाहिए. एक विधायक ही नहीं, किसी भी सामान्य व्यक्ति की गरिमा तार तार होना सही नहीं है.
वहीं ऐलनाबाद और कालका उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों गठबंधन दल मिलकर मजबूती से चुनाव लडेंगे. कौन सी पार्टी कहां से अपना उम्मीदवार उतारेगी,इसका फैसला गठबंधन के नेता मिलकर करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!