चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं के लिए मायूसी भरी खबर सामने आई है. ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं को इस नौकरी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (PHHC) में आज इस भर्ती को लेकर लगाई गई याचिका पर सुनवाई हुई थी.
आज हुई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने इस भर्ती पर स्टे लगा दिया है. याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि जिस घर में सरकारी नौकरी नहीं है उसके नाम पर दिए जाने वाले सीधे 5 नंबर पर रोक लगाई जानी चाहिए. ये नंबर देने से पहले इसकी फिजिकल वेरिफिकेशन होनी चाहिए और उसके बाद ही इन नंबरों का लाभ मिलना चाहिए. अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी.
वहीं, हाईकोर्ट ने कहा है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) बिना इन 5 नंबरों के इस भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकती है यानि बाकी 95 नंबर में से मेरिट सूची बनाकर दस्तावेज सत्यापन समेत अन्य प्रकिया को आगे बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही, हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि इस मामले को लेकर भर्ती को रद्द नहीं किया जाएगा. बाकि अपडेट अगली सुनवाई यानि 21 नवंबर को मिल पायेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!