हरियाणा विस चुनाव के लिए कांग्रेस का मेगा प्लान, इन इलाकों से गुजरेगी राहुल गांधी की चुनावी यात्रा

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सूबे में पिछले 10 साल से सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस दस साल बाद सत्ता वापसी का दम भर रही है. अपने चुनाव प्रचार अभियान को मजबूती देने के लिए सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक चुनावी रण में उतर चुके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार अपने कर्मचारियों के लिए लाई ट्रिपल दिवाली गिफ्ट, यहाँ देखें नायब सरकार का तोहफा

CONGRESS

कांग्रेस ने झोंक दी पूरी ताकत

10 साल बाद सत्ता वापसी का दम भरनेवाली कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए मेगा प्लान तैयार किया है. चुनाव प्रचार के आखिरी सप्ताह में कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंकने की योजना बनाई है. पार्टी के फायर ब्रांड नेता राहुल गांधी सूबे के कई विधानसभा हल्कों में चुनावी यात्रा निकालेंगे. 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक राहुल गांधी की यात्रा कई विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. जिन विधानसभा क्षेत्रों में राहुल गांधी की जनसभाएं नहीं हुई है, वहां से चुनावी यात्रा निकालने पर ज्यादा फोकस रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में हुआ धुंध का आगाज, 1 नवंबर से शुरू होगा ठंड का दौर; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

वहीं, जीतनें की संभावना वाली सीटों पर भी विशेष फोकस करते हुए चुनावी यात्रा का रूट मैप तैयार किया गया है. आने वाले सप्ताह में प्रियंका गांधी भी हरियाणा के कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit