चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) को फिर से पैरोल दी है. बता दे सरकार की ओर से इस बार भी 21 दिन की पैरोल दी गई है. डेरा सच्चा प्रमुख की 21 महीने में यह 8वीं पैरोल है. इससे पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 2 बार पैरोल मिल चुकी है. पैरोल खत्म होने के बाद फरलो के लिए आवेदन किया गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है.
बागपत के आश्रम में रहेगा राम रहीम
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित आश्रम में रहेंगे. वहीं, इस फैसले के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. राम रहीम को फरलो दिए जाने के पीछे की वजह हरियाणा विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखी जा रही है. बता दे वह बलात्कार के दो मामलों और हत्या के दो अलग-अलग मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.
इससे पहले जुलाई में मिली थी पैरोल
सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जुलाई में 30 दिन की पैरोल दी गई थी. तब राम रहीम सुनारिया जेल से बाहर आया था और यूपी के बागपत में रहने लगा था. पैरोल के दौरान उन्हें सिरसा कैंप में जाने की इजाजत नहीं थी. पहले उनके लिए सिरसा से घोड़े और गायें लाई गईं और वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
राम रहीम ने 15 अगस्त को अपने जन्मदिन पर पैरोल ली थी. इससे पहले राम रहीम को इसी साल जनवरी में 40 दिन की पैरोल मिली थी. 30 महीने की कैद में राम रहीम की यह 7वीं पैरोल है. हत्या और साध्वियों से रेप मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा सुनाई गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!