राम रहीम का पंचायत चुनाव कनेक्शन आया सामने, यहां जानें पूरा मामला

चंडीगढ़ | हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम का पंचायत चुनाव कनेक्शन सामने आया है. राम रहीम ने सोमवार को पहला आनलाइन सत्संग उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनवा आश्रम से किया. यह जानते ही पंचायत चुनाव के प्रत्याशी समर्थन मांगने उनके सत्संग में पहुंच गए. ये सभी सरपंच, प्रखंड समिति सदस्य और जिला परिषद पदों के दावेदार थे. राम रहीम ने कहा कि उन पर पूरी कृपा होगी. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के विधानसभा क्षेत्र करनाल की नगर निगम अध्यक्ष रेणु बाला गुप्ता और वरिष्ठ महापौर और उप महापौर भी उपस्थिति के लिए पहुंचे. तीनों भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने राम रहीम से ऑनलाइन आशीर्वाद लिया.

Ram Rahim

करनाल नगर निगम के भाजपा अध्यक्ष ने मांगा दर्शन

राम रहीम ने सोमवार को करीब दो घंटे तक ऑनलाइन सत्संग किया. सत्संग में प्रवचन देते हुए स्वयं को संत की उपाधि दी. साथ ही, करनाल के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में अपने चाहने वालों यानी भक्तों से बात करते हुए सीनियर मेयर राजेश ने कहा कि मैं डेरा से पुराना जुड़ा हूं. सिटी मेयर रेणु बाला गुप्ता भी आपसे बात करना चाहती थी लेकिन जाम में फंस गईं. इसके बाद करनाल के डिप्टी मेयर, घरौंडा प्रखंड समिति के पूर्व अध्यक्ष, जिला परिषद प्रत्याशी सरपंची के दावेदार बारी-बारी से अपना परिचय देने लगे. सभी ने राम रहीम के सामने चुनाव का जिक्र किया और जीत का आशीर्वाद मांगा.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

अंत में, जब करनाल नगर निगम अध्यक्ष रेणु बाला की चिट राम रहीम के पास पहुंची तो उन्होंने ऑनलाइन कहा कि आप पहले भी स्वच्छता अभियान के लिए करनाल आए थे. बता दें कि राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. पंचायती चुनाव का पहला चरण 30 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को है. इसके अलावा आदमपुर उपचुनाव के लिए 3 अक्टूबर को मतदान है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

असली होने पर फिर दिया स्पष्टीकरण

यौन शोषण के दोषी राम रहीम ने इस बार खुद को फर्जी बताने के लिए विरोधियों पर तंज कसा. राम रहीम ने कहा कि हम वहां हैं दूसरे नहीं हैं. हम असली हैं. हम सबूत नहीं दे रहे हैं, हम सिर्फ अपने बच्चों को याद दिलाना चाहते हैं लेकिन बहुत से लोग कहते हैं कि मैं क्यों विश्वास करूं. अगर आप सहमत नहीं हैं तो इससे क्या फर्क पड़ता है. ईश्वर सभी को सुख प्रदान करें.

आपको बता दें कि पिछली बार जब राम रहीम पैरोल पर आया था तो डेरा प्रेमियों के एक समूह ने उसकी असलियत पर संदेह जताया था. प्रेमियों ने राम रहीम को फर्जी बताते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार भी लगाई थी. इसके बाद राम रहीम ने उन्हें फर्जी बताने वालों पर तंज कसा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

दिवंगत प्रेमियों पर जताई नाराजगी

राम रहीम ने आनलाइन सत्संग के दौरान कई प्रखंडों के आश्रम में दिवंगत प्रेमियों पर नाराजगी जाहिर की. राम रहीम ने कहा कि समय पर आओ. सुनारिया में हम अपने समय के प्रति आश्वस्त हैं. हमारी एक ही शर्त है, हाजिरी में पहले नंबर पर रहो. यदि आप संत बन जाते हैं तो आप अपनी आदत कैसे बदल सकते हैं.

सुनारिया जेल में बंद राम रहीम

डेरा प्रमुख साध्वी यौन शोषण मामले में 2017 से सजा काट रहे हैं. उन्हें पत्रकार छत्रपति और रंजीत हत्याकांड में भी दोषी ठहराया गया है. इस साल पंजाब चुनाव से ठीक पहले 7 फरवरी को राम रहीम को 21 दिनों का अवकाश मिला था. इसके बाद 17 जून को राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिली और वह यूपी के बागपत आश्रम में रहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit