चंडीगढ़ | हरियाणा में चल रहे आरोही माडल स्कूलों में काम करने वाले अनुबंधित व कच्चे शिक्षकों तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों को सरकार रेगुलर करने पर विचार कर रही है. प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों व आरोही स्कूलों के प्राचार्यों से इन स्कूलों में कार्यरत स्टाफ का पूरा ब्योरा मुख्यालय मंगवाया गया है. इस प्रकार के सभी शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों को राज्य सरकार नियमित कर सकती है, जो 5 साल की सेवाएं पूर्ण कर चुके हैं और इस समय के दौरान उनका कार्य बिना किसी विवाद और संतोषजनक रहा है.
2012 से चल रहे है आरोही मॉडल स्कूल
प्रदेश में 2012 से आरोही माडल स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. राज्य में 36 आरोही मॉडल स्कूल है. ये स्कूल संसाधनों की कमी में भी अच्छे परीक्षा परिणाम दे रहे हैं.
सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय ने खंड शिक्षा अधिकारियों और आरोही माडल स्कूलों के प्राचार्यों से कहा है कि वे नियमित होने के पात्र शिक्षकों व गैरशिक्षक कर्मचारियों के केस बनाकर निर्धारित प्रोफार्मा के मुताबिक मुख्यालय भेज दें. इसके बाद, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इन प्रस्ताव पर बातचीत होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!