हरियाणा के राजकीय स्कूलों में 31 जुलाई को रहेगी छुट्टी, यहाँ पढ़े जानकारी

चंडीगढ़ | 29 जुलाई शनिवार को हरियाणा में मुहर्रम मनाया जाएगा. हालांकि, इस दिन राजकीय विद्यालयों में अवकाश की घोषणा नहीं की गई है. रविवार को तो छुट्टी वैसे है ही. दूसरी तरफ 31 जुलाई को भी अवकाश रहेगा क्योंकि इस दिन उधम सिंह की शहीदी दिवस है. इस पर स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है.

School Holiday

आम लोग मुहर्रम को एक महीना नहीं बल्कि एक त्योहार या खास दिन मानते हैं. अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता ही है आखिर ये मुहर्रम क्या है. वहीं, इसके बारे में जानने वालों का सवाल ये है कि इस महीने को गम का महीना क्यों कहा जाता है. आज हम आपको इस खबर में इन्हीं सवालों के जवाब देने जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

क्या है मुहर्रम

दरअसल, इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक मुहर्रम साल का पहला महीना होता है. इसी महीने से इस्लामिक साल की शुरुआत होती है. वैसे तो यह एक महीना है लेकिन इस महीने में मुसलमान, खासकर शिया मुसलमान, पैगंबर मोहम्मद के पोते की शहादत का जश्न मनाते हैं.

कहते हैं दुःख का महीना

680 ई. में पैगम्बर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन को उनके 72 साथियों के साथ इराक के कर्बला में शहीद कर दिया गया था. मुहर्रम में हम इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत का जश्न मनाते हैं. गिरिया (रोते हुए) करती है, क्योंकि इसी महीने में पैगंबर साहब के पोते की शहादत हुई थी. उनके दुःख का जश्न मनाने के लिए मजलिसें आयोजित की जाती हैं. मजलिस में इमाम हुसैन की शहादत के बारे में चर्चा की गई है. मजलिस में भाषण देने के लिए ईरान से आलिम (धार्मिक नेता) भी आते हैं और लोगों को मानवता के उस संदेश के बारे में बताते हैं, जिसके लिए इमाम हुसैन ने शहादत दी थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit