चंडीगढ़ । हरियाणा में गर्मी कहर बरपा रही है. जिसकी वजह से बिजली खपत चरम पर पहुंच गई है. बिजली निगम ने 26 करोड 38 लाख यूनिट की सप्लाई करने रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें कि यह पिक डिमांड पिछले साल की अधिकतम पिक डिमांड की तुलना में 11.25 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल दिन विशेष पर अधिकतम 23 करोड़ 28 लाख यूनिट बिजली सप्लाई की गई थी. मंगलवार को कुल 25.54 करोड यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई.
भीषण गर्मी की वजह से टूटे बिजली आपूर्ति के रिकॉर्ड
बता दें कि प्रदेश की आपूर्ति के मांग के हिसाब से पूरी है, लेकिन रात 11:00 से 12:00 बजे तक सबसे ज्यादा बिजली की खपत होती है. जिसके चलते सप्लाई बाधित होती है. सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक सबसे कम लोड होता है. उत्तर फैक्ट्रियों कारखानों में सरकारी दफ्तरों में काम 9:00 बजे से 10 बजे के बीच शुरू होता है. इसी वजह से बिजली की खपत इन 2 घंटों में सबसे कम होती है. भीषण गर्मी में बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है.
घरेलू से लेकर, कृषि व औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की डिमांड में बढ़ोतरी हो रही है. जुलाई महीने में आमतौर पर बारिश शुरू होने से बिजली की खपत में कमी आ जाती है. मगर अबकी बार पिछले साल की तुलना में 40% खपत ज्यादा बढ़ गई है. बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया पिछले तीन-चार दिनों में तीन करोड़ यूनिट बिजली की मांग बढ़ी है. 5 जुलाई से 11 जुलाई के बीच 11800 मेगा वाट बिजली खर्च हुई थी, जो 6 जुलाई को 11733मेगा वाट थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!