चंडीगढ़ | हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए कई विभागों में ग्रुप C के 447 पदों पर 9 मार्च को भर्ती निकाली गई थी. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इस भर्ती कों रद कर दिया है. ऐसे में अब खेल कोटे के तहत आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन (OSP) और एलिजिबल स्पोर्ट्स पर्सन (ESP) के लिए फिर से आवेदन मांगे जाएंगे.
ग्रुप C के खाली पदों के लिए मांगी गई जानकारी
वहीं, प्रदेश सरकार ने सभी विभागों से तृतीय श्रेणी के खाली पदों की जानकारी मांगी है ताकि इन पर नियुक्तियां हो सके. मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया हैं कि जिन विभागों ने ग्रुप- सी के पदों पर भर्ती के लिए औपचारिक मांग अपलोड नहीं की है, वे तत्काल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पोर्टल पर मांग अपलोड करें. इसके बाद, आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
कुल 8 गुना उम्मीदवारों का होगा शारीरिक मापदंड
पुलिस सिपाही PMT क़े बारे में बताते हुए एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि कुल 8 गुणा उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. हर दिन 5- 5 हजार युवाओं की पीएमटी होगी. इसके बाद, महिला सिपाही के एक हजार पदों के लिए भी पीएमटी की शेड्यूल जारी किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!