चंडीगढ़ | लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. जी हां, आपको बता दें कि हरियाणा में ग्रुप डी के 13,536 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जा चुकी है. जल्द ही युवा भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे. गौरतलब है कि हरियाणा के ग्रुप सी और डी की भर्तियां CET के जरिये की जाएंगी. ऐसे में युवाओं के आवेदन करने के लिए पोर्टल को खोला जा रहा है ताकि जो युवा पिछली बार आवेदन नहीं कर पाए थे वह इस बार अप्लाई कर पाए.
5 से 26 जून तक कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन
भर्ती में शामिल होने के लिए युवा 5 से 26 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते है और 30 जून तक फीस का भुगतान कर सकते हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से सोमवार को भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के लिए 10 लाख युवा पहले ही आवेदन भेज चुके हैं. पोर्टल फिर खुलने से वह युवा भी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने हाल ही में दसवीं की परीक्षा पास की है.
दूसरे प्रदेशों के युवाओं को भी मिलेंगे 5 अंक
सफाई कर्मचारी और चौकीदार के पदों को छोड़कर अन्य सभी ग्रुप डी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हिंदी या संस्कृत के साथ दसवीं पास है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार, दूसरे प्रदेशों के युवाओं को भी सामाजिक-आर्थिक आधार के पांच अंक दिए जाएंगे. 95 अंकों की परीक्षा होगी व पांच अंक सामाजिक- आर्थिक आधार के होंगे.
जिन्होंने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है और अब वह अपने आवेदन में कुछ संशोधन करना चाहते हैं तो वह पोर्टल पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. आपको बता दें कि ग्रुप डी की परीक्षा सितम्बर में होना प्रस्तावित है.
ग्रुप डी में नहीं पूछा जाएगा कंप्यूटर ज्ञान
ग्रुप डी के लिए होने वाली सीईटी परीक्षा में कंप्यूटर से संबंधित कोई भी प्रश्न नहीं पूछा जाएगा. आयोग की तरफ से तो सिलेबस जारी किया गया है. उसके अनुसार, परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के 15 प्रतिशत, रिजनिंग के 10 प्रतिशत, अंग्रेजी के 10 फ़ीसदी व हिंदी के दस फीसदी, क्वांटिटी एबिलिटी के 15 फीसदी व हरियाणा सामान्य ज्ञान से 25 फीसदी सवाल पूछे जायेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!