चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में खिलाड़ियों की सुविधा में इजाफा करने के उद्देश्य से खेल विभाग में भर्ती होने जा रही है. खट्टर सरकार खेल विभाग में रिक्त पड़े 659 पदों को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगी. हालांकि, इन पदों पर भर्तियां हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से की जाएगी.
खेल विभाग की ओर से रिक्त पदों को भरने के लिए सीएम मनोहर लाल के पास प्रस्ताव भेजा गया है. बता दें कि जूनियर महिला कोच द्वारा लगाए गए यौन शौषण के आरोपों के बाद पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह से खेल विभाग वापस ले लिया गया था और अब इस विभाग को खुद मुख्यमंत्री संभाल रहे हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
खेल विभाग की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को खाली पदों को लेकर जो प्रस्ताव भेजा गया है. उसके अनुसार, 202 जूनियर कोच, 254 ग्राउंडमैन तथा 203 चौकीदार-सह-माली-सह-सफाई कर्मचारी के पद शामिल हैं. इन सभी पदों को HKRN के माध्यम से भरा जाएगा. इसके अलावा, पंचकूला में स्थापित की जा रही खेल अकादमी के लिए भी एक प्रबंधक, 8 प्रमुख कोच, तीन खेल फिजियोथेरेपिस्ट, एक डाइटीशियन तथा एक साइकोलॉजिस्ट की मांग भेजी गई है.
मुख्यमंत्री कर चुके समीक्षा
वर्तमान में खेल विभाग का जिम्मा संभाल रहे सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर हरियाणा के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें हर तरह की खेल सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. बता दें कि खेलों के लिए इस बार के बजट में 566.04 करोड़ रुपए रखें गए हैं. मुख्यमंत्री खुद कह चुके हैं कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!