हरियाणा में 32 हज़ार पदों पर भर्ती जल्द, मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों से पूछी जाएगी पसंद

चंडीगढ़ | संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप सी के 32 हजार पदों पर जल्द भर्तियां करेगा. इसके लिए समीक्षा की जा रही है. सीईटी में मेरिट वाले अभ्यर्थियों से पूछेगा कि किस पद पर नौकरी चाहते हैं. मेरिट वाले अभ्यर्थियों से उनकी पसंद पूछी जाएगी. अभ्यर्थियों की सहमति के बाद भर्ती के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों की योग्यता अनुसार एक पद पर सहमति जताने पर दूसरे पदों के लिए आवेदन कम हो जायेंगे. एक तरह से छंटनी हो जाएगी. इससे आयोग का भी समय बचेगा और सभी अभ्यर्थियों को योग्यता अनुसार अवसर मिलेगा.

HSSC NEW CHAIRMAN

अभी तक टापर्स अभ्यर्थी हर परीक्षा में शामिल होते हैं और पास करते हैं. परीक्षा के आधार पर या तो नौकरी ज्वॉइन नहीं करते या फिर करने के बाद छोड़ देते हैं. आयोग के पास ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं कि एक नौकरी मिलने का बाद अभ्यर्थी उसे छोड़कर दूसरी नौकरी ज्वॉइन कर लेते हैं. इससे वह पद ब्लॉक हो जाता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

इन पदों पर होगी भर्तियां

90 विभागों और 93 निगम-बोर्डों में होने वाली इन भर्तियों के लिए शुरुआती तौर पर 453 श्रेणियां तय की गई हैं. अलग-अलग विभागों में सब इंस्पेक्टर, जेई, सहायक मैनेजर, सब फायर ऑफिसर, लेबर इंस्पेक्टर, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, सेनिटरी इंस्पेक्टर, नगर पालिका सचिव से लेकर पटवारी और क्लर्क समेत अन्य पद शामिल हैं. डेढ़ माह के सीईटी परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद आयोग इन पदों के लिए विज्ञापन जारी करेगा.

चार गुना बुलाने का मामला हाईकोर्ट में है चुनौती 

फिलहाल आयोग की तैयारी है सीईटी में मेरिट वाले चार गुना अभ्यर्थियों को ग्रुप सी की भर्तियों के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि, अभ्यर्थियों ने इस मामले को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है. अभ्यर्थियों की मांग है कि सीईटी में चार गुना के बजाय जो भी परीक्षा पास करे उन्हें स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाए. हरियाणा सरकार इस पर विचार कर रही है और अभी हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि ग्रुप सी के 32 हजार पदों को सीईटी के आधार पर जल्द भरा जाएगा. लगातार बैठकें जारी है. एक-एक विभाग के पदों की सूची तैयार की जा रही है. पदों को विज्ञापित करने के बाद टॉपर्स अभ्यर्थियों की सहमति मांगी जाएगी कि किस पद की भर्ती के लिए परीक्षा देना चाहते हैं. अभ्यर्थियों की सहमति के बाद ही स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा.

इन पदों पर की जाएंगी भर्ती

सारे विभागों, निगमों और बोर्डों की कुल 453 पदों में ग्रुप सी में सब इंस्पेक्टर, जेई, सहायक मैनेजर, सब फायर आफिसर, लेबर इंस्पेक्टर, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, सेनीटर इंस्पेक्टर, नगर पालिका सचिव, एसिस्टेंट फूड एंड सप्लाई आफिसर, एसिस्टेंट इंफारमेशन पब्लिक रिलेशन आफिसर, बिजली निगम एसिस्टेंट ला आफिसर, लाइब्रेरियन, लाइनमैन एचएसआईआईडीसी में सहायक मैनेजर सांख्यिकी सहायक, सांख्यिकी निरीक्षक, फार्मासिस्ट, प्लांट ऑपरेटर, प्रूफ रीडर (हिंदी, अंग्रेजी पंजाबी, उर्दू), प्रेस मैकेनिक, रेडियोग्राफर, अल्ट्रासाउंटड टेक्निशियन, लेबर इंस्पेक्टर, लीगल सहायक, सीनियर आडिटर, सीनियर माडलर, सीनियर ड्राप्टसमैन, सीनियर साइंटिफिक सहायक, शिफ्ट अटेंडेंट, एपीएचडब्ल्यू, ऑपेरशन थियेटर सहायक, पटवारी, कैनाल पटवारी, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, लैब सहायक, लेबोरेट्री टेक्निशियन, जूनियर कोच, स्टाफ नर्स, सोशल एजुकेशन एंड पंचायत आफिसर व सोशल वर्कर शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

इनके साथ ही अकाउंटेंट, अकाउंट सहायक, अकाउंटस क्लर्क, एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर, एग्रीकल्चर सब इंस्पेक्टर, वास्तु सहायक, ड्राफ्टसमैन सहायक (सिविल), ऑपरेटर कम मैकेनिक, सब डिविजनल क्लर्क, स्टोर कीपर, स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी और अंग्रेजी के पदों के लिए भर्ती की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit