चंडीगढ़ से मनाली, हमीरपुर, बैजनाथ जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर; अब कम हो जाएगा सफ़र का टाइम

चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ से मनाली, हमीरपुर, बैजनाथ जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) की बसें जल्द ही फोरलेन से चलनी शुरू हो जाएंगी, जिससे मनाली का सफर करीब 1 घंटा और हमीरपुर का सफर करीब डेढ़ घंटे कम हो जाएगा. कीमतें भी 60 से 90 रुपये तक कम हो जाएंगी. मौजूदा समय में हिमाचल रोडवेज सहित कुछ अन्य रोडवेज की बसें फोरलेन से होकर जा रही हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

CTU Shuttle Bus

अभी तक सीटीयू की बसें फोरलेन की बजाय स्वारघाट से होकर जाती हैं, जिससे समय अधिक लगता है. फोरलेन की शुरुआत गरामोड़ा से करीब 1 किलोमीटर दूर कीरतपुर साहिब से 10 किलोमीटर ऊपर स्थित कैंची मोड़ से होती है. इस फोरलेन की शुरुआत पिछले साल हुई थी. CTU ने भी अब इस फोरलेन रूट के जरिए 4 रूटों पर बसें भेजने का फैसला किया है.

ये होगा रूट

यह मार्ग चंडीगढ़ से ऊना- नांगल होते हुए हमीरपुर, चंडीगढ़ से बैजनाथ वाया ऊना- नांगल, मनाली वाया बिलासपुर और बैजनाथ वाया बिलासपुर और सरकाघाट तक है. अगर सीटीयू की बसें फोर लेन से गुजरें तो 24 से 44 किमी की दूरी कम हो जाएगी. रास्ता छोटा होने से लोगों को एक से डेढ़ घंटे की बचत होगी. साथ ही, किराया भी करीब 60 से 90 रुपये तक कम हो जाएगा.

सीटीयू ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. इससे कीमती समय बचेगा और पैसा भी बचेगा. जल्द ही व्यवस्था शुरू हो जाएगी- प्रद्युम्न सिंह, निदेशक, परिवहन विभाग

देखिए मार्ग और अंतर

मार्ग पहले अब अंतर
चंडीगढ़ से हमीरपुर वाया ऊना, नंगल 210 किमी 166 किमी 44 किमी
चंडीगढ़ से बैजनाथ वाया ऊना, नंगल 294 किमी 250 किमी 44 किमी
मनाली बिलासपुर होते हुए 320 किमी 288 किमी 32 किमी
बिलासपुर, सरकाघाट होते हुए बैजनाथ 283 किमी 259 किमी 24 किमी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit