चंडीगढ़ । हरियाणा में बुजुर्ग सम्मान- भत्ता (बुढ़ापा पेंशन) लेने वाले बुजुर्गों को दिसंबर माह की पेंशन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. अमूमन महीने की 15 तारीख तक पेंशन आ जाती थी लेकिन दिसंबर माह की पेंशन फरवरी शुरू होने तक भी नहीं आई है. इस लेटलतीफी से बुजुर्गों में काफी रोष बना हुआ है. कई दिनों से बुजुर्ग पेंशन की जानकारी हासिल करने के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.
वैसे भी पिछले छह महीने से बुढ़ापा पेंशन को लेकर प्रदेश में अलग-अलग तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है. सबसे पहले बुढ़ापा पेंशन कटने की चर्चा चली और यह बात सच भी है कि विभाग ने अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए कुछ बुजुर्गों की पेंशन पर रोक लगा दी है. इसके बाद पिछले 4 महीने से पेंशन के समय में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. जो पेंशन 6 महीने पहले माह की 15 से 18 तारीख के आसपास आ जाती थी, वह 28-30 के बीच आने लगी.
इस बार दिसंबर की पेंशन पूरी जनवरी बीत जाने के बाद भी नहीं आई है. ऐसे में उन लोगों को और अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है जो पूरी तरह से पेंशन पर निर्भर है. करनाल के जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ने बताया कि खाते में सम्मान पेंशन व अन्य लाभों को डालने का काम विभाग की चंडीगढ़ शाखा द्वारा किया जाता है. उन्होंने कहा कि पेंशन खातों में जमा होनी शुरू हो गई है. बैंक वाइज खातों में पेंशन जमा की जाती है और शुक्रवार तक सभी बैंकों में आ जाएगी.
वहीं पेंशन समय पर नहीं मिलने पर लोगों ने अपनी परेशानी बताई. एक विधवा महिला ने बताया कि विधवा पेंशन के सहारे परिवार का पालन-पोषण किया जा रहा है. एक 67 वर्षीय बुजुर्ग ने कहा कि दवाई, बीड़ी- तम्बाकू जैसी चीजों का खर्च पेंशन के सहारे ही चलता है. इसलिए सरकार से गुहार है कि समय पर पेंशन दी जाएं ताकि उन्हें खर्च के लिए दूसरों के मुंह की तरफ न देखना पड़े.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!