चंड़ीगढ़ | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सभी राज्यों के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों की बैठक में शामिल होने मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी जिलों में आपदा मित्र बनाए जाएंगे. राज्य के गांव जो आपदा के समय मदद करेंगे. वॉलंटियर के तौर पर काम करेंगे. जल्द- ही इनका रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक पोर्टल शुरू किया जाएगा. डिप्टी सीएम के पास राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी है.
इस साल 1,100 करोड़ रुपये किए मंजूर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई सभी राज्यों के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों की बैठक में दुष्यंत चौटाला शामिल हुए थे. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाढ़ और सूखे जैसी संभावित आपदाओं के समय राहत देने के लिए इस साल 1,100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण जिन इलाकों में पानी भर जाता है. वहां से पानी निकालने और नहरों आदि में पानी डालने की भी योजना बनाई जा रही है ताकि न तो फसल और न ही अन्य जान- माल का नुकसान हो.
ग्राम स्तर तक बनेगी कमेटियां
बैठक के बाद, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 में आपदा प्रबंधन से संबंधित मैनुअल सभी राज्यों को भेजा था जिसमें विभिन्न बिंदुओं को शामिल किया गया था. इसमें हरियाणा सरकार ने काफी काम किया है, फिर भी जो बचा है उसे दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड की जिला से लेकर ग्राम स्तर तक कमेटियां बनाई जाएंगी
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि संभावित आपदा से पहले राज्य सरकार को मोबाइल आदि से संदेश भेजकर सतर्क किया जा रहा है. इस साल भी प्रदेश की जनता को भारी बारिश, तेज आंधी आदि से जुड़े संदेश पहले ही भेजे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को जानकारी दी कि बिजली गिरने से आग लगने की भविष्यवाणी करने की तकनीक का आविष्कार हो गया है. हरियाणा सरकार भी इस तकनीक को जल्द ही राज्य में लागू करने जा रही है, जिससे लोगों की जान- माल की बचत होगी. नुकसान से बचा जा सकता है.
दुष्यंत चौटाला ने की ये मांग
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हिसार में राष्ट्रीय आपदा राहत बल की एक बटालियन गठित करने का अनुरोध किया गया है ताकि किसी भी समय मदद तुरंत पहुंच सके क्योंकि गोरखपुर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र है. पानीपत और बठिंडा में तेल रिफाइनरी है और हिसार में हवाई अड्डा है, यहां एनडीआरएफ बटालियन स्थापित की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय आपदा राहत बल के 260 आईआरबी जवानों को प्रशिक्षण भी दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!