हुड्डा सरकार में भर्ती हुए 378 प्राथमिक शिक्षकों की रिपोर्ट मिली संदिग्ध, अब हाईकोर्ट ने दिए यह निर्देश

चंडीगढ़ | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में 1448 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की गई थी. इनकी फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए आदेश दिए गए थे. फिलहाल, फिजिकल वेरिफिकेशन रिपोर्ट को मौलिक शिक्षा विभाग की तरफ से सार्वजनिक कर दिया है. हाईकोर्ट के आर्डर पर जारी की गई रिपोर्ट में 378 प्राथमिक शिक्षकों की रिपोर्ट संदिग्ध पाई गई है. कुल 977 शिक्षक फिजिकल वेरिफिकेशन में खरे उतर पाये है, जबकि 91 शिक्षक जांच में शामिल नहीं हुए.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

Punjab and Haryana High Court

साल 2009 और 2012 में निकली थी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती

इनमें से कुछ का स्वर्गवास हो गया है. दरअसल, अप्रैल 2009 और फरवरी 2012 में उस समय की हुड़्डा सरकार में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती निकली थी. इनमें गड़बड़ियों का मुद्दा उठाया गया था, जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर ओएमआर शीट की जांच कराई गई. मधुबन स्थित फोरेंसिक जांच लैब में बड़ी संख्या में चयनित शिक्षकों की हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा ओएमआर शीट में गड़बड़ सामने आई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

CM खट्टर ने जारी किया था ये आदेश

राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा जांच में भी गड़बड़ी सामने आई. इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन शिक्षकों की फिजिकल वेरिफिकेशन के आदेश जारी कर दिए थे. पिछले साल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) व मौलिक शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम भी बनाई गई, जिसने संदिग्ध रिपोर्ट वाले 210 शिक्षकों को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit