चंडीगढ़ | शहरी एवं आवास मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. हरियाणा देश में 14वें नंबर पर रहा है. हरियाणा का कुल स्कोर 1958.01 रहा है. रोहतक और गोहाना को प्रदेश में पहली रैंक मिली है. दोनों शहरों को स्वच्छ शहर हरियाणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा, करनाल और कालका ने प्रदेश में दूसरी रैंकिंग हासिल की है.
झज्जर को मिला फायदा
साथ ही, झज्जर के बेरी और पंचकुला को प्रदेश में तीसरी रैंक मिली है. प्रदेश के गुरूग्राम और नीलोखेड़ी ने चौथा, झज्जर नगर परिषद और बहादुरगढ़ नगर परिषद ने संयुक्त रूप से प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया है. पानीपत और फतेहाबाद छठे स्थान पर, हिसार और नारायणगढ़ सातवें स्थान पर हैं. प्रदेश के करनाल और हिसार को भी ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है. अंबाला और घरौंडा को आठवां, यमुनानगर और समालखां को नौवां, अंबाला सदर और सोहना को दसवां स्थान दिया गया है.
झज्जर के तीनों निकाय प्रदेश में टॉप 5 पर
इस बार झज्जर ने स्वच्छता रैंकिंग में प्रदेश में टॉप 5 में जगह बनाई है. सबसे ऊपर झज्जर जिले की बेरी नगर पालिका है. इस बार बेरी नगर पालिका को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है. 2022 की पिछली रैंकिंग में भी बेरी को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला था. इसी प्रकार इस बार झज्जर को प्रदेश में पांचवीं रैंकिंग मिली है जबकि 2022 की रैंकिंग में झज्जर नगर परिषद को पहला स्थान मिला था.
गोहाना नगर परिषद को सबसे स्वच्छ शहर घोषित होने के बाद गुरुवार को सभापति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. नगर परिषद की टीम ने चेयरमैन रजनी विरमानी के नेतृत्व में 23 वार्डों में सफाई अभियान चलाया. इसके अलावा, खाली प्लाटों से कूड़ा एकत्र कर शहर को स्वच्छ रखा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!