हरियाणा के रिटायर्ड अग्निवीरों को मिलेगा 10 लाख तक का लोन, नहीं लेगेगा ब्याज

चंडीगढ़ | कल से हरियाणा का विधानसभा सत्र शुरू हो चुका है. इसके शुरू होते ही सरकार ने विभिन्न घोषणाएं कर दी हैं. इसी दौरान हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने अग्निवीरों के लिए भी एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत राज्य के सभी अग्निवीर युवाओं को सरकारी नौकरियां देने के संकल्प को एक बार फिर से दोहराया है.

Loan

रिटायर्ड अग्निवीरों को मिलेगा 10 लाख का लोन

विधानसभा सत्र में घोषणा की गई है कि सेना की नौकरी पूरी कर चुके अग्निवीर (पूर्व सैनिकों) को 5 साल की अवधि के लिए अपना काम करने के लिए 10 लाख रुपये का लोन मिलेगा. पूर्व सैनिकों को यह लोन बिल्कुल ब्याज मुक्त मिलने वाला है यानी कि इस पर कोई भी ब्याज नहीं देना होगा.

यह भी पढ़े -  नए साल पर शुरू होगा एक और नया एक्सप्रेस-वे, दिलकश नज़ारों के साथ 13 घंटे में नपेगी 1300 किलोमीटर की दूरी

हरियाणा सरकार दे रही 50 हज़ार रुपए की राशि

वीर उड़ान योजना के तहत, इन्हीं पूर्व सैनिकों को व्यावसायिक व कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए हरियाणा सरकार एकमुश्त 50 हजार रुपये की राशि देगी. सैनिकों को यह राशि डीबीटी माध्यम से भेजी जाएगी, जिन्हें यह राशि वापस नहीं करनी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि व्यावसायिक ट्रेनिंग लेने के बाद ऐसे पूर्व सैनिक अपना कोई रोजगार शुरू कर पाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बिजली के लिए मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज, करीब 3 लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

राज्यपाल ने दी जानकारी

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विधानसभा में अपने अभिभाषण के दौरान भाजपा सरकार के इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी. जय जवान आवास योजना के तहत, राज्य सरकार पूर्व सैनिकों के लिए आवास बनाने के काम को और तेजी से करेगी. राज्य सरकार ने इसी वर्ष जुलाई महीने से स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं की पेंशन राशि बढ़ाकर 40 हजार रुपये मासिक कर दी है. युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवार वालों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दी गई है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, यहां देखें कौन सी सड़कें रहेगी बंद और कौन-सी रहेगी चालू

हिंदी आंदोलन के सत्याग्रहियों की पेंशन राशि भी बढ़ी

राज्यपाल की ओर से विधानसभा में जानकारी दी गई कि आपातकाल सत्याग्रहियों की पेंशन 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है. हिंदी आंदोलन 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों की पेंशन राशि को बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया गया है. हरियाणा सरकार अब पिछड़े समाज की जातियों (छत्तीस बिरादरियों के कल्याण) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग- अलग कल्याण बोर्ड भी बनाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit