हरियाणा में नई सड़कों के निर्माण से पहले पुरानी सड़कों की होगी मरम्मत, यहां बनेगा एलिवेटेड रोड

चंडीगढ़ | हरियाणा में नई सड़कों के निर्माण से पहले पुरानी, ​​क्षतिग्रस्त और टूटी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। पिछले साल राज्य सरकार ने 311 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया और 2954 किलोमीटर सड़कों का सुधार किया। इस वर्ष राज्य सरकार ने लगभग पांच हजार किलोमीटर सड़कों के सुधार का लक्ष्य रखा है.

TREE ROAD 2

पुरानी सड़कों की मरम्मत सरकार की पहली प्राथमिकता

विभिन्न सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण की घोषणाओं पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पुरानी सड़कों के मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उसके बाद, आवश्यकता और मांग के अनुसार नई सड़क का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा बनाई गई सड़कों के रखरखाव का कार्य जिला परिषद द्वारा किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि एनएचएआई के साथ उन सभी सड़क परियोजनाओं की सूची बनाकर बैठक की जाए जिनके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ संयुक्त रूप से कार्य किया जाना है ताकि परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जा सके।

चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का लिया निर्णय

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई सड़कों के निर्माण से पहले क्षतिग्रस्त सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सुधारने के निर्देश संबंधित प्रशासनिक सचिवों को दिए हैं. राज्य सरकार ने वर्ष 2023- 24 में पांच हजार किलोमीटर सड़कों के सुधार के लक्ष्य के साथ नाबार्ड के सहयोग से 553.94 किलोमीटर सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

2023-24 में आरओबी-आरयूबी भी बनाएंगे

भीड़ कम करने और सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए सरकार राज्य में 14 नए बाईपास भी बनाएगी. अक्टूबर 2014 से नवम्बर 2022 तक प्रदेश में 104 आरओबी एवं आरयूबी का कार्य किया जा चुका है, जिसमें से 58 आरओबी एवं आरयूबी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. 46 आरओबी व आरयूबी का कार्य प्रगति पर है. मुख्यमंत्री ने इन्हें पूरा करने के निर्देश दिए हैं. वर्ष 2023- 24 के दौरान सरकार 36 आरओबी और आरयूबी भी बनाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

यहां एलिवेटेड रोड का होगा निर्माण

इस वर्ष सरकार 214.93 करोड़ रुपये की लागत से बल्लभगढ़ शहर में दिल्ली- आगरा एलिवेटेड रोड और बल्लभगढ़- मोहना रोड के माध्यम से दिल्ली- वडोदरा एक्सप्रेस वे के बीच एक एलिवेटेड रोड का निर्माण करेगी. मुख्यमंत्री ने 723 करोड़ रुपये की लागत से हिसार एलिवेटेड रोड के निर्माण की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit