चंडीगढ़ । हरियाणा में रॉकी मित्तल को पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन के पद से हटाया गया. इसके बाद रॉकी मित्तल एक्शन मोड में आ गए हैं. इन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ गाना तैयार किया है. इस गाने का पोस्टर भी जारी कर दिया गया. यूट्यूब पर यह गाना आज आएगा.
हरियाणा को योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री की आवश्यकता
रॉकी मित्तल ने चौपाल टीवी पर बताया कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुझ पर बहुत जुल्म किए हैं. जबकि अब हरियाणा में खट्टर नहीं,बल्कि योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री बनना चाहिए. उन्होंने बताया कि यह गाना आज दोपहर करीब 4:00 बजे रिलीज किया जाएगा. यह गाना करीब 3:45 मिनट का होगा.रॉकी मित्तल ने बताया कि चेयरमैन पद पर किसी की नहीं चलती है.
एक चेयरमैन की औकात पेन खरीदने तक की नहीं है. अफसरों और सीएम के आसपास के रहने वालों के ही काम होते हैं. रॉकी मित्तल ने बताया कि यह गाने में मंत्रियों,विधायकों और चेयरमैन के अलावा व्यापारी,किसानों, समेत हर वर्ग पर फिल्माया गया है.
खट्टर राज में किसी की नहीं चलती, कुछ खास अफसरों को छोड़कर
उन्होंने कहा कि खट्टर राज में न तो मंत्रियों की चलती है और ना ही विधायकों की. सिर्फ कुछ अफसर सीएम के आस-पास रहते हैं और किसी के काम नहीं होने देते. वास्तविक स्थिति से दूर रखा जाता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा को भी सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री की आवश्यकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!