हरियाणा कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर मचा घमासान, खराब तबीयत के चलते हुड्डा पहुंचे दिल्ली

चंडीगढ़ | हरियाणा के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की सोमवार देर शाम चक्कर आने से तबीयत बिगड़ी है. आनन- फानन में उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद उनका ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत बताई है. निजी अस्पताल के डाक्टरों ने परिजनों को MRI कराने की सलाह दी जिसके बाद हुड्डा को लेकर परिवार दिल्ली रवाना हो गया है. गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में उनके बाकी के टेस्ट और MRI होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

bhupinder singh hooda

कहीं तबीयत खराब होना बहाना तो नहीं

वहीं, भुपेंद्र हुड्डा की तबीयत खराब होना सिर्फ एक बहाना बताया जा रहा है. दरअसल, हरियाणा कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर अंदरूनी घमासान मचा हुआ है. जानकारी सामने आ रही है कि हुड्डा की मर्जी के मुताबिक, उनके समर्थकों की संगठन में नियुक्ति नहीं हो रही है और इसी चक्कर में वो दिल्ली गए हैं. तबीयत बिगड़ने के समय हुड्डा चंडीगढ़ में मौजूद थे. अगर तबीयत खराब होती तो PGI Chandigarh या फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली जाते ना कि दिल्ली जाने का खतरा मोल लेते.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

सूचना मिली है कि कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी के बीच संगठन की नियुक्तियों का बंटवारा हो रहा है. हुड्डा का तबीयत खराब होने का नाम लेकर दिल्ली पहुंचना, इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा अपने हिसाब से संगठन में नियुक्तियां चाहते हैं लेकिन उन्हें खबर मिली कि आपके हिसाब से काम नहीं हो रहा है तो वो अपना हस्तक्षेप करने दिल्ली पहुंचे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit