चंडीगढ़ | वित्त विभाग हरियाणा ने प्रदेश के 19 विभागों के कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर (HRMS) और E- पोस्टिंग पोर्टल पर डाटा अपलोड न होने की वजह से यह समस्या सामने आई है जबकि हरियाणा सरकार द्वारा 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हॉलिडे होने के चलते 30 दिसंबर को सैलरी डे घोषित कर दिया था.
20% कर्मचारी हैं पेंडिंग
वित्त विभाग ने बताया है कि प्रदेश के 19 विभागों के 20% कर्मचारियों का डाटा दोनों पोर्टल पर अपलोड होना अभी तक पेंडिंग हैं. ऐसे में ये कार्य 80 प्रतिशत से कम होने पर यह फैसला लिया गया है. विभाग द्वारा 26 दिसंबर को ही सभी 19 विभागों के कर्मचारियों का पूर्ण वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया था.
जून 2022 में जारी हुए थे आदेश
बता दें कि गत वर्ष जून में वित्त विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को E-पोस्टिंग मॉड्यूल का डाटा पूरा करने के निर्देश जारी किए थे. इसके बाद भी वित्त विभाग द्वारा कई बार काम पूरा करने के निर्देश दिए गए लेकिन विभागों के लचर रवैए की वजह से डाटा अब तक अपलोड नहीं हुआ है. वहीं, इस मामले को लेकर कर्मचारियों का कहना है कि ये काम अधिकारियों को पूरा करना था, ऐसे में पहले उनके वेतन पर रोक लगनी चाहिए थी.
इस स्तर पर हुई लापरवाही
HRMS पर सर्विस बुक, अन्य आवश्यक डाटा और E-पोस्टिंग मॉड्यूल का डाटा डालने की पूरी जिम्मेदारी DDO की होती है. हरियाणा के वित्त विभाग ने इस कार्य व ट्रेजरी के सभी कामों के लिए केवल डीडीओ को ही अधिकृत मानकर उन्हें विशेष आईडी पासवर्ड जारी कर रखे हैं. साथ ही, अब तक इन 19 विभागों के किस किस कर्मचारी का डाटा पेंडिंग है, इस बारे भी कोई अलग से लिस्ट या जानकारी नहीं है. वहीं, वित्त विभाग के इस रवैए पर रोष जताते हुए कर्मचारियों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने की वजह से लोन की किस्त लटक गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!