चंडीगढ़ । ऐलनाबाद उपचुनाव के प्रचार में अब कुछ ही दिन शेष बचे है. वही ऐलनाबाद में प्रचार शुरू करने से पहले ही हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने खुद को अलग कर लिया है. बता दे कि रविवार को सपना चौधरी ने वीडियो जारी करके कहा था कि वह 25 और 26 अक्टूबर को गोविंद कांडा के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगी. वही इस वीडियो में उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी कांडा के लिए वोट करने की अपील की थी.
चुनाव प्रचार से सपना चौधरी ने किया खुद को अलग
अब सपना चौधरी के पति वीर साहू ने उनके चुनाव प्रचार से हटने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऐलनाबाद उपचुनाव में वह प्रचार नहीं करेंगे. बता दें कि रविवार को सपना चौधरी ने वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में कहा गया था कि राम राम, नमस्कार. मैं हूं सपना चौधरी और मैं आ रही हूं ऐलनाबाद इलेक्शन 25 और 26 अक्टूबर को अपने बड़े भाई गोविंद कांडा जी को सपोर्ट करने के लिए, तो मेरी आप सब से प्रार्थना है कि भारी मतों से उनको विजयी बनाएं.
बता दें कि माना जा रहा है कि सपना और उनके पति ने ऐलनाबाद चुनाव से खुद को अलग करने का फैसला किसानों की नाराजगी की वजह से लिया है. किसानों द्वारा भाजपा प्रत्याशी गोविंद कांडा का उपचुनाव में जबरदस्त विरोध किया जा रहा है. ऐसे में अगर सपना चौधरी वोट मांगने के लिए जाती तो, उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ सकता था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!