चडीगढ़ | हरियाणा में पंच- सरपंचों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, अब पंच- सरपंचों को मिलने वाले मानदेय में हरियाणा सरकार ने बड़ी बढ़ोतरी कर दी है. पंच सरपंचों को अब हर महीने अधिक मानदेय दिया जाएगा. बता दे खट्टर सरकार ने पिछले दिनों इसकी घोषणा की थी. लेकिन, अब इसकी अधिकारिक अधिसूचना भी घोषित हो गयी है.
बढ़ती महंगाई को देखते हुए बढ़ाया गया मानदेय
प्रदेशभर में बढ़ती महंगाई व समय के साथ बदलाव को देखते हुए मानदेय में बढ़ोतरी करने का बड़ा फैसला लिया है. अब सरकार की ओर से पंचों को 1600 रूपए हर महीने तथा सरपंचों को 5000 रूपए हर महीने मानदेय दिया जाएगा. इसको लेकर पंच सरपंचों में भी खुशी का माहौल है.
1 अप्रैल से दिया जाएगा मानदेय
अधिकारियों ने बताया कि बढ़ा हुआ मानदेय गत 1 अप्रैल से मिलेगा. वर्तमान में सरपंचों को 3000 और पंचों को 1000 रुपये महीने मानदेय मिल रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचायत प्रतिनिधियों के आंदोलन के दौरान समझौता वार्ता के बाद 15 मार्च को पंच- सरपंचों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी.
सरकार ने जारी की अधिसूचना
सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. सरपंचों के मानदेय में 2000 रुपये और पंचों के मानदेय में 600 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सभी पंचायत प्रतिनिधियों को एरियर दिया जाएगा.
खुशी मना रहे पंच- सरपंच
सरकार की ओर से मानदेय बढ़ाने को लेकर पंच सरपंचों में खुशी का माहौल बन गया है. गांव में ग्रामीणों के साथ पंच सरपंच पटाखा फोड़ कर खुशियां मना रहे हैं. इसी के साथ, गांव में लड्डू भी बांटे जा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!