हरियाणा: ई- टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों को हरियाणा भवन में बुलाया, प्रधान बोले- मुझे मैसेज नहीं आया

चंडीगढ़ | हरियाणा में ई- टेंडरिंग को लेकर आंदोलन कर रहे सरपंचों को 27 फरवरी को वार्ता के लिए हरियाणा भवन बुलाया गया है. सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह गिल ने कहा कि उन्हें इस संबंध में सरकार की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है. इसलिए वह सरकार के साथ बैठक पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं बल्कि आज भिवानी में राज्य स्तरीय बैठक करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

SARPANCH

इस बैठक में आगामी निर्णय लिए जाएंगे. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि वह सरपंच संघ द्वारा एक मार्च को विधानसभा के घेराव के कार्यक्रम पर ही फोकस कर रहे हैं. उन्हें सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक की जानकारी नहीं है. बता दें कि आंदोलनरत सरपंच ने एक मार्च को विधानसभा का घेराव करने का कार्यक्रम घोषित किया है और इसे लेकर लगातार सरकार पर हावी हो रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

ये है मामला

इससे पहले आज खबर सामने आई कि हरियाणा सरकार 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे हरियाणा भवन में सरपंचों के साथ बैठक करेगी. उम्मीद है कि सरकार इस बैठक में नाराज सरपंचों को मना सकती है लेकिन खुद सरपंच मुखिया को नहीं पता कि सरकार ने उन्हें मेज पर बुलाया है. बता दें कि सरपंच पिछले 1 महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे हैं. सरपंच ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit